Live India24x7

बट सावित्री पूजा की महिलाओं ने और अपने पति के लंबी आयु के लिए रखा व्रत

 

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

सतना धवारी गली नंबर 1 वार्ड32 केपी डेरी के सामने बट वृक्ष में सभी महिलाओं ने व्रत रखकर पूजा अर्चना की पूरे विधि विधान से की और अपने पति के लिए लंबी आयु के लिए जिसमें वार्ड नंबर 32 की सभी महिलाओं ने एक साथ बट वृक्ष की पूजा करने के बाद परिक्रमा लगाकर पूजा को संपन्न किया बट सावित्री इस त्यौहार में पूर्व महापौर श्रीमती ममता पांडे और नगर निगम अध्यक्ष श्री राजेश चतुर्वेदी पालन ने सतना नगर के सभी माता बहनों को शुभकामनाएं प्रेषित की है और उनके उज्जवल भविष्य की

liveindia24x7
Author: liveindia24x7