अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया सतना
गंगाजल संवर्धन अभियान एवं हरा भरा सतना लक्ष्य अपना के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 अमौधा में तालाब की साफ सफाई की गई और वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें मुख्य रूप से नगरी प्रशासन आवास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी जी जिला कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा जी नगर निगम के महापौर श्री योगेश ताम्रकार जी नगर निगम अध्यक्ष श्री राजेश चतुर्वेदी पालन नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीणा जी वार्ड पार्षद श्रीमती मीना माधव जी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री बालकृष्ण बेटा एवं भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ता शारदा तिवारी जी इस महा अभियान में बड़चड कर हिस्सा लिया और तालाब की सफाई और वृक्षारोपण का कार्य किया गया और सभी ने अपनी श्रमदान दिया