संदिग्ध हालात में दो सगी बहनों का कुएं में मिला शव लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम चित्रकूट : राजापुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नादिन कुर्मियान में दो सगी बहनें परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर घर से 100 मीटर दूर कुंए में लगाया छलांग नादिन कुर्मियान निवासी ज्ञान सिंह की दो पुत्रियां एक 22 वर्षीय सोमवती और दूसरी 18 वर्षीय अनामिका शुक्रवार को अपने घर से व परिजनों से नाराज होकर लापता हो गई थी जिसकी जानकारी परिजनों ने राजापुर थाना को दिया था।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर मनोज कुमार चौधरी,अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ,क्षेत्राधिकार राजापुर निष्ठा उपाध्याय और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद।क्षेत्राधिकार राजापुर निष्ठा उपाध्याय ने कहा प्रथम दृष्टया परिजनों की बातें और ग्रामीणों की बातें से लगता है कि बच्चियों ने परिजनों की डांट से छुपता होकर इस दुखद घटना को अंजाम दिया है लेकिन हम पूरी तरह से और हर दृष्टि से इस मामले की छानबीन करेंगे।पुलिस ने दोनो शव को कुंए से निकाल कर अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है