अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया सतना
अरविंद मिश्रा, बलौदा बाजार।
जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्कार भारती महाकौशल प्रांत के प्रान्त अध्यक्ष श्री मणिकांत महेश्वरी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता संस्कार भारती सतना इकाई के अध्यक्ष श्री प्रोफेसर अंजनी पांडे ने की जबकि संस्कार भारती के प्रांत उपाध्यक्ष श्री धनराज गुप्ता एवं सहकोष अध्यक्ष श्री पंकज शुक्ला भी मंचासीन रहे । बैठक का संचालन संस्कार भारती सतना के महामंत्री श्री अमित सोनी द्वारा किया गया । संस्कार भारती की इस बैठक में संस्कार भारती द्वारा आयोजित वर्ष प्रतिपदा में हुए कार्यक्रम की समीक्षा एवं संस्कार भारती द्वारा आगामी गुरु पूर्णिमा उत्सव एवं जन्माष्टमी के कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी विचार विमर्श किया गया जिसमें गुरु पूर्णिमा उत्सव के लिए संयोजक ओज कवि सत्येंद्र पांडे एवं सहसंयोजक श्री रमेश सिंह जाकी को बनाया गया जबकि जन्माष्टमी प्रोग्राम के लिए संयोजक श्री रमाकांत त्रिपाठी एवं सहसंयोजक श्रीमती रंजना गौतम को बनाया गया संस्कार भारती के आय एवं बेय का पूरा हिसाब कोषाध्यक्ष श्रीमती राखी सोलंकी द्वारा सभी सदस्यों को एवं पदाधिकारी के मध्य रखा गया इस बैठक के प्रमुख रूप से श्री पवन सोनी श्री हनुमान दास पाठक श्री विनोद मिश्रा श्री शिबू त्रिपाठी श्री अशोक नारायण शुक्ला श्री छोटेलाल पांडे श्रीमती नीलम कुशवाहा मैत्री जैन श्री एक के त्रिपाठी श्रीमती प्रीति ताम्रकार अहिल्या सुहाने सविता गुप्ता विद्या पांडे मंजूषा शाह सुधा गुप्ता उपस्थित रहे