Live India24x7

शहपुरा पुलिस को मिली बड़ी, कामयाबी हत्या का फरार/इनामी आरोपी नेपाल बार्डर गोरखपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी श्रीमती वाहनी सिंह द्वारा जिले के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु

विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो सभी थाना क्षेत्रों में पूर्व लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी जारी है इसी क्रम में :- घटना दिनांक 20.8.2023 को रात करीब 10:00 बजे मृतक तोसा बहेलिया पिता कत्था लाल बहेलिया उम्र 35 साल निवासी पड़रिया कला थाना शहपुरा जो घटना दिनांक को घर की परछी में था मामूली झगड़ा विवाद पर आरोपीगण अलवर पिता कल्लू बहेलिया उम्र 22 साल तथा मोबाइल पिता बिल्मिश बहेलिया उम्र 23 साल द्वारा एक राय होकर चाकू से वार कर मृतक तोसा बहेलिया की हत्या कर दी गई थी जिस पर थाना शहपुरा में अपराध क्रमांक 431/2023 धारा 302,34 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था दौरान विवेचना आरोपी अलवर पिता कल्लू बहेलिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था तथा घटना दिनांक से ही मुख्य आरोपी मोबाइल पिता बिल्मिश बहेलिया लगातार फरार चल रहा था मुख्य आरोपी मोबाइल बहेलिया घुमक्कड़ जाति का व्यक्ति है जो संपूर्ण भारत में कहीं भी डेरा बनाकर परिवार सहित रहता था जो लगातार आरोपी की पता तलाश की जा रही थी आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी द्वारा ₹10000 का इनाम घोषित किया गया था जिससे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी वाहनी सिंह के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जगन्नाथ मरकाम व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय शहपुरा श्री मुकेश अबिंद्रा के उचित मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शहपुरा निरीक्षक शिवलाल मरकाम द्वारा टीम गठित कर नेपाल बार्डर जिला गोरखपुर थाना खोराबार क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन कुसमी के पास डेरे से पकड़ा जाकर अभिरक्षा में लिया जाकर शहपुरा लाया गया तथा विधिवत कार्यवाही कर मान न्याया पेश किया गया है
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शहपुरा निरीक्षक शिवलाल मरकाम, स उ नि नंदकिशोर झारिया,प्रधान आरक्षक आदित्य शुक्ला, आरक्षक अभिषेक पांडे तथा साइबर सेल से प्रधान आरक्षक मुकेश प्रधान की मुख्य भूमिका रही।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7