Live India24x7

03 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

52 किलो0 840 ग्राम गांजा, 02 चार पहिया वाहन, 02 तमंचे बरामद

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स झांसी चन्दन पाण्डेय एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये 03 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को 52 किलो 840 ग्राम गांजा, 02 चार पहिया वाहन, 02 तमंचों के साथ गिरफ्तार किया गया उल्लेखनीय है कि थानाध्यक्ष एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स झांसी चन्दन पाण्डेय को मुखबिर के माध्यम से अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों द्वारा गांजे की तस्करी करने की सूचना प्राप्त हुयी । इस सूचना पर थानाध्यक्ष एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स झांसी द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को सूचना से अवगत कराया गया । नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं थाना कोतवाली कर्वी की पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से दिनाँक 10/11.06.2024 की रात्रि में खोह अण्डर ब्रिज के पास झाड़ियों से 1. इस्माइल खां पुत्र सलीम खां उम्र 33 वर्ष निवासी गोल चौक के पास कबीर नगर थाना कबीर नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ प्रदेश 2. विष्णु साहू पुत्र हेमन्ता साहू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम राजामुण्डा थाना एम रामपुर जिला काला हाण्डी उडीसा प्रदेश 3. विजय गुप्ता पुत्र रज्जन गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी मो0 जगदीश गंज थाना कोतवाली कर्वी जिला चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 02 कार बरामद की गयी जिसमें 52 किलो 840 ग्राम गांजा बरामद हुआ । अभियुक्तों की जामा तलाशी से उनके कब्जे से 02 तमंचे 32 बोर, 03 मोबाइल, कुल 10680/- रुपये बरामद हुये । अभियुक्तों से कड़ाई से पूंछतांछ करने पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त इस्माइल खां व विष्णु साहू द्वारा बताया कि हम लोग उडीसा से कम दाम में गांजा खरीद कर मांग के अनुसार उ0प्र0 व बिहार में सप्लाई करते हैं, हम लोग उड़ीसा से लाया हुआ गांजा विजय गुप्ता को देने आये थे । ग्रान्ड आई 10 गाडी नं0 CG 09 JD 0701 से गांजा लेकर उडीसा से आये है यहां पर अपनी गाडी से गांजा उतारकर विजय गुप्ता की टाटा टिगोर गाडी नं0 UP 96 N 2365 में रख रहे थे विजय गुप्ता की गाडी में अभी एक बोरी गांजा ही रख पाये है ,अभियुक्तों के कब्जे से अवैध गांजा बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 382/2024 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट, अवैध तमंचों की बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 83,84/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये । बरामदशुदा दोनों कारों को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7