Live India24x7

कालातीत सदस्यों पर होगी वैधानिक कार्यवाही, ऋण वसूली के लिए दिए निर्देश

समिति प्रबंधकों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

  धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा       

धार, 11 जून2024/ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक धार में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित धार की शाखा किला मैदान धार, जवाहर मार्ग धार, मण्डी प्रागंण धार, तिरला, कैसुर, दिग्ठान, सागौर, डेहरीसराय, बगडी, बदनावर, नागदा, कानवन, बिडवाल एवं धामनोद से संबद्ध समितियों के समिति प्रबंधकों की  मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को बैंक मुख्यालय सभाकक्ष मे सम्पन्न हुई।  समीक्षा बैठक में बैंक प्रशासक/उपायुक्त सहकारिता सुश्री वर्षा श्रीवास  द्वारा उपस्थित समिति प्रबंधकों को  पैक्स कम्प्युटराईजेशन के अंतर्गत ईआरपी पोर्टल पर समयावधि में इन्ट्री करने, कालातीत/चालु वसूली 100 प्रतिशत करने के संबंध में, खाद उठाने हेतु किसानों को अवगत कराने, खरीफ ऋण वितरण, अकृषि ऋणों की मांग/वसूली, धारा 84-85 के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाकर नियत समयावधि में कार्य करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही बैठक में उपस्थित समिति प्रबंधको को संस्थाओं की साप्ताहिक बैठक करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में  बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के.रायकवार द्वारा  समिति प्रबंधकों से बिन्दुवार समीक्षा की गई एवं शेष समितियों  पैक्स कम्प्युटराईजेशन अंतर्गत गो-लाईव करने , समितियों से कृषकों द्वारा खाद के उठाव करने हेतु समुचित प्रचार-प्रसार किया जाने, वसूली, कालातीत वसूली  खाद भण्डारण वितरण एवं निश्चित समयावधि मे पूर्ण करने के बैठक में उपस्थित समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर श्रीमति ममता शुक्ला, स्थापना अधिकारी  विपणन अधिकारी  श्री सौरवसिंह समकारिया, योजना विकास कक्ष प्रभारी श्री अंकित परमार एवं बैंक मुख्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7