Live India24x7

भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन नई दिल्ली जिला इकाई सतना हुई बैठक में कई निर्णय हुए पारित सतना

 

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया शाम 5:00 बजे होटल आर्य कुंज पन्नीलाल चौक में एसोसिएशन की अहम बैठक हुई जिसमें श्रीमान प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक दीक्षित जी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई जिसमें सर्वसम्मत सेवृहद वृक्षारोपण स्कूलों हॉस्पिटल रेलवे के आसपास विभिन्न पार्कों मेंलगाने का निर्णय लिया गया
बैठक में श्री विनोद कुमारश्री कार्तिकेय जी श्रीमती साधना श्रीमती ममता श्रीमती संयम श्रीमती कल्पना श्रीमती संजीताश्रीमती रचनागुप्ता जी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को देश हित मेंबताते हुएअपनी ओर से प्रत्येक सदस्य ने दो एवं पांच वृक्ष लगाने का संकल्प लियाबैठक का संचालन के एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री राहुल जैन जी ने किया अंत में उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया

 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7