अरविंद पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर
12 जून 2024 बुधवार सांवेर जिला इंदौर जम्मू कश्मीर में वैष्णों देवी कटरा से शिव खोडी जाते
समय 9 जून को हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों का कायराना हमला किया जिसमें 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए,संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में है।जम्मू काश्मीर लंबे समय से
पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है, धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है आतंकवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। देश के नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है।
हिन्दू तीर्थ यात्रियों की हत्या के विरुद्ध 12 जून 2024 को बजरंग दल सम्पूर्ण देशभर में जिला केन्द्रों पर- आतंकवादी हमले में मारे गए हिन्दू तीर्थयात्रियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए – पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवाद का पुतला फूंकेगा और
महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा
Author: liveindia24x7
Live india 24×7
