Live India24x7

शासकीय आई टी आई धार में प्रवेश हेतु पंजीयन एवं च्वाइस फीलिंग की अन्तिम तिथि 20 जून

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार 12 जून 2024/ प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था धार ने बताया कि शासकीय आई टी आई धार में सत्र 2024 के लिये प्रवेश हेतु पंजीयन प्रारंभ कर दिये गये है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन सेन्टरों पर या स्वयं www.dsd.mp.gov.in  के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन एवं च्वाइस फीलिंग की अन्तिम तिथि 20 जून 2024 निर्धारित है। शासकीय आई टी आई धार में इस वर्ष इन व्यवसायों में प्रवेश हेतु सीट्स उपलब्ध है । इनमें एक वर्षीय व्यवसायों में कम्प्यूटर आपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिसटेंट, स्टेनोग्राफर एवं सचिवालयीन सहायक (हिन्दी) (स्टेनोग्राफी) एवं मैकेनिक डीजल इंजिन के 48-48, सोलर टेकनीशियन एवं सुईग टेक्नालाजी के 20-20 तथा वेल्डर के 40 सीट्स उपलब्ध है।  इसी प्रकार 2 वर्षीय व्यवसायों में इलेक्ट्रीशियन के 20, मेकेनिक इलेक्ट्रानिक्स् के 24, फिटर के 20, मैकेनिक मोटर व्हीकल के 24, मशीनिष्ट के 20, मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल की 24  तथा टर्नर की 20 सीट्स उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए आईटीआई धार  हेतु सम्पर्क नम्बर 9424855557 पर प्राप्त कर सकते हैं ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज