Live India24x7

इस्लामिक आतंकवाद का किया पुतला दहन

विश्व हिंदू परिषद एवम बजरंग दल के कार्यकर्ता रहे मौजूद

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में‌ आज ‌ ट्रैफिक चौराहा में‌ जम्मू-कश्मीर के रियासी में हिंदू तीर्थ यात्रियों की निर्मम हत्या के विरुद्ध इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन किया‌ ‌। तत्पश्चात‌ श्रद्धांजलि का कार्यक्रम हुआ । जिसमें 2 मिनट का मौन व्रत रखा गया। तत्पश्चात राष्ट्रपति को सम्बोधित करते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मांग की कि भारत सरकार को तत्काल कार्यवाही हेतु राष्ट्रपति महोदय द्वारा निर्देशित किया जाना चाहिए ,

जिलाध्यक्ष विहिप राजेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि हिन्दुओं के विरूद्ध किया गया यह बर्बर हमला इस्लामी आतंकवाद की हकीकत को बयां करता है।जिला मंत्री विहिप नीरज केशरवानी ने कहा कि विहिप और बजरंग दल इस कायराना हमले की निन्दा करता है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजेंद्र ,जिला मंत्री नीरज केसरवानी,‌ जिला से मंत्री सिद्धार्थ , ‌ जिला संयोजक बजरंग दल अंकित , जिला सहसंयोजक ‌ प्रणव , ‌ शिवेंद्र ,‌ जिला गोरक्षा प्रमुख विमल , सोनू मोदी ,‌ जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख‌ मृदुल ,‌ नगर उपाध्यक्ष जितेन्द्र , लवकुश गुप्ता,नगर मंत्री धर्मेंद्र ‌,‌ आलोक पाण्डेय आदि सैकड़ो कार्यकर्ता ‌व जाग्रत हिन्दू मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7