लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट :
बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक चित्रकूट मंडल स्तर पर मण्डल कार्यालय बांदा में संपन्न हुई है ,
जिसमें मुख्य सेक्टर इंचार्ज समसुद्दीन राईन व मुख्य सेक्टर इंचार्ज सुरेश चंद्र गौतम व बुंदेलखंड प्रभारी मुकेश अहिरवार एव बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार तथा मंडल प्रभारी बलदेव प्रसाद वर्मा व मंडल प्रभारी जगजीवन अहिरवार ,जिला प्रभारी लालू प्रसाद निषाद ,जिला प्रभारी रामफूल निषाद , हमीरपुर महोबा लोकसभा बसपा प्रत्याशी निर्दोष दीक्षित जी एव बांदा चित्रकूट महोबा हमीरपुर चारों जनपद के जिला प्रभारी गण जिला अध्यक्ष गण व पूर्व जिला अध्यक्ष
एवं जिला महासचिव व जिला सचिव व विधानसभा अध्यक्ष गण एवं जिला बामसेफ व मंडल BVF मा० रमेश चंद्र भारती जी ,शुभचिंतक कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।