धार 12 जून 2024/ जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 18 जून को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय केम्पस के स्थान पर अब आय.टी.आय. केम्पस इन्दौर नाका धार में किया जायेगा। जिसमे पिथमपुर स्थित प्रतिभा सिंटेक्स पिथमपुर, आयसर कम्पनी बग्गड, एल.आय.सी.धार एवं एस.बी.आय. लॉइफ धार एवं जिल फैशन वियर प्रा. लि. ग्राम छायन बदनावर और सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड बदनावर आदि नियोजक भाग लेगें। जिसमें नियोजको द्वारा ऐसे आवेदक जिनकी आयू 18 से 35 वर्ष है एवं योग्यता 5वी, 12वी से स्नातक, आय.टी.आय/डिप्लोमा उत्तीर्ण हो अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ आय.टी.आय. केम्पस इन्दौर नाका धार मे 11 बजे तक उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है