अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया
आज धवारी चौराहे पर शाम 6 बजे यूवाओ ने सघन वृक्षारोपण किया वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान यूवाओ ने अपने जीवन में एक एक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया आगे यूवाओ ने
व्रक्षारोपण अभियान चलाने एक साथ भी निर्णय लिया आज के व्रक्षारोपण अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता अरुण पांडेय नीरज मिश्रा नीलू तिवारी अरविंद यादव अनीस तिवारी सत्येन्द्र पान्डेय दीपू गौतम सिंटू त्रिपाठी स्वामी जी सोनू यादव अनु यादव अवधेश यादव मुनीम सोंधिया संतोष सिंह चंदेल राजा साहब ऋषभ शर्मा राजेंद्र प्रसाद तिवारी शंकर भैया बब्बू रैकवार भैरव पांडे शिवम गुप्ता एवं अन्य सैकड़ो युवाओं ने आज इस वृक्षारोपण अभियान के कार्यक्रम में वृक्ष लगाने के लिए संकल्प लिया