Live India24x7

अंतर्राष्ट्रीय योग  दिवस 21 जून को, योगाभ्यास प्रारंभ

  धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा   

धार, 14 जून 2024/ कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय योग  दिवस 21 जून मनाया जायेगा। जिला आयुष आयुष अधिकारी डॉ रमेशचंद्र मुवेल ने बताया कि इस हेतु आयुष विभाग द्वारा आमजनों, योग साधक के लिये खेल प्राधिकरण जेतपुरा में योगा क्लास का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें  आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार प्राथना, चालन क्रिया, प्रखड़े होकर, बैठकर, पेट के बल, पीठ के बल, प्राणायाम, ध्यान, संकल्प, शांति पाठ करवाया जा रहा है। जिसमे योगा ट्रेनर नेहा वाजपेयी, जगदीश चंद्र शर्मा, आर सी कश्यप, चिकित्सक मार्गदर्शन के लिए आयुष चिकित्सक टीम द्वारा आमजन को मार्गदर्षन दे रहे है। जिला आयुष अधिकारी डॉ मुवेल ने बताया कि योगाभ्यास हेतु आमजन कॉमन योगा प्रोटोकॉल से संबंधित अन्य जानकारी के लिये जिला आयुर्वेद चिकित्सालय मगजपुरा, आयुष औषधालय, आयुष  हैल्थ एन्ड वैलन्स सेन्टर, आयुष ग्राम  में संपर्क  कर सकते है। योग दिवस को डिजिटल प्लेटफार्म पर भी आमजन को जागरूक करने हेतु मय गवर्मेन्ट एप्लिकेशन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें https://yoga.ayush.gov.in/IDY-2024/  पर रजिस्ट्रेशन कर अपना ई प्रमाण पत्र 21 जून के पश्चात प्राप्त कर सकते है। इसी प्रकार ऑफिस में कार्य करने वाले व्यक्ति के लिए भी वाय ब्रेक योगा एप्लिकेशन बनाई गई है, जिसे https://play.google.com/store/apps/details?id=ybreak.ayush.gov.in  नमस्ते योगा एप्स प्ले स्टोर https://play.google.com/store/apps/details?id=yogatracker.np.com.yogatracker, आयुष मंत्रालय भारत सरकार के फेसबुक पेज, यूट्यूब चौनल, योगा पोर्टल https://yoga.ayush.gov.in/  से भी निःशुल्क योग से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7