बड़वानी 14 जून 2024/ कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में राजस्व अधिकारियों की बैठक का आयोजन प्रातः10.30 बजे से किया गया।
इस दौरान कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व अधिकारी राजस्व विभाग की योजनाओं में पेण्डिंग प्रकरणों का निपटान शीघ्र करे। धारणाधिकार के पुराने प्रकरणों में मौके पर जाकर मुआयना करे।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने आरसीएमएस पोर्टल पर नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, धारणाधिकार, राजस्व वसूली, आरबीसी 6-4 के प्रकरण, साइबर तहसील, भूमि आवंटन के लंबित प्रकरण, पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई केवाईसी, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, स्वामित्व योजना, उच्च न्यायालय में राजस्व विभाग के लंबित प्रकरण सहित राजस्व विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश एवं श्रीमती विशाखा देशमुख, एसडीएम बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत, सहित जिले के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।