Live India24x7

डायल-112 में शामिल हुए नये पीआरवी वाहन

डायल-112 मुख्यालय से जनपद चित्रकूट को प्राप्त 11 नये पीआरवी वाहनों(दो/चार पहिया) को पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा जनपद चित्रकूट को प्राप्त नये पीआरवी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आपाताकालीन पुलिस सेवा को और प्रभावी तथा बेहतर बनाने हेतु डायल-112 मुख्यालय से जनपद चित्रकूट को 09 नये चार पहिया वाहन (स्कार्पियो) तथा 02 दो पहिया वाहन प्राप्त हुए हैं । पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी राजापुर द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर हरी झण्डी दिखाते हुए पीआरवी वाहनों को रवाना किया गया । डायल-112 में नये पीआरवी वाहनों के शामिल होने से आपातकालीन पुलिस सेवा और बेहतर तथा प्रभावाशाली होगी । नये पीआरवी वाहनों के आऩे से तैनात पीआरवी वाहनों की सघनता में वृद्धि होगी जिससे रिस्पांस टाइम में सुधार करने में मदद मिलेगी ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय,प्रतिसार निरीक्षक शिवनाराण,प्रभारी डायल 112 निरीक्षक शिवमूरत यादव, प्रभारी सोशल मीडिया सेल निरीक्षक निशिकांत राय एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7