Live India24x7

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हेतु काउंटडाउन अभ्यास रिर्हसल आरंभ

 

संवाददाता, अनमोल राठौर

 

नर्मदापुरम जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर जिले में नर्मदा नदी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सेठानी घाट पर एवं हिल स्टेशन पचमढी के सतपुडा की धूपगढ़ पर विशेष रूप से होता है योग,इस हेतु आज से काउंटडाउन रिहर्सल सेठानी घाट से आरंभ की गई है। इसी तारतम्य में नर्मदापुरम जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग, आयुष विभाग एवं नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वाधान में 21 जून को अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक/ शासकीय सेवकों, सामाजिक संस्थान सामाजिक संगठन के सदस्य, खिलाड़ी एवं पंतजलि योग, गायत्री जन अभियान परिषद के सदस्य एवं आम नागरिकों के लगभग 300 लोगो द्वारा नगर का रमणीय पर्यटन स्थल सेठानी घाट पर सामूहिक रूप से योग अभ्यास किया गया, सभी संस्थाओं के प्रमुख आमंत्रित किए गए, जिसमें उन्हें योग अभ्यास कराया गया अब वह अपने- अपने संस्थान में अगले 07 दिनों तक सभी विद्यार्थी कर्मचारी शिक्षकों इत्यादि अभ्यास करायेंगे,सेठानी घाट पर काउंटडाउन रिहर्सल के अवसर पर मार्गदर्शन देने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी, आयुष विभाग अधिकारी नगर पालिका परिषद से व्यवस्थापक उपस्थित रहे बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण लिया और वह अपने संस्थानों में योग शिक्षकों के माध्यम से भी अभ्यास करेंगे योगाभ्यास श्री रघुवीर सिंह राजपूत एवं श्री मुकेश सराठे आदि के नेतृत्व में किया गया। सभी से 21 जून 2024 को 5:30 बजे सुबह सेठानी घाट पर योग पर टी-शर्ट / सुविधा युक्त ड्रेस में आने के लिए निवेदन किया गया, जिन स्कूलों में योग की रिर्हसल हेतु योग शिक्षक उपलब्ध नही है उन स्कूलों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री शत्रुंजय प्रताप सिंह बिसेन द्वारा योग शिक्षक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7