संवाददाता , अनमोल राठौर
नर्मदापुरम्। नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव के मार्गदर्शन में मुख्य
नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर बाजार क्षेत्र के बड़े नाले नालियों की सफाई का कार्य फिर से प्रारंभ किया गया है। बारिश पूर्व जल भराव की स्थिति निर्मित न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका का सफाई अमला आज दिन भर नगर के अनेक नालों की सफाई करता रहा।
स्वच्छता प्रभारी कमलेश तिवारी ने बताया कि नगर के इंदिरा चौक, होमगार्ड आफिस के पीछे लेंडिया बाजार क्षेत्र में स्थित नालों की पोकलेन मशीन की मदद से सफाई की गई। जिसमें ट्रालियों से कचरा, पन्नी, थर्माकोल के टुकड़े और गाद निकाली गई। नगरपालिका का यह सफाई अभियान निरंतर जारी रहेगा। नागरिकों और व्यापारियों की मांग पर नगरपालिका टीम नगर के खुले पड़े चैंबरों को बंद करने का कार्य शुरू किया जा चुका है।
नपाध्यक्ष नीतू यादव ने नागरिकों और व्यापारीगणों से निवेदन किया है सालिड बेस्ट, पालिथिन, थर्माकोल को नाले नालियों में न डालें। अपने प्रतिष्ठान में डस्टबिन रखें और कचरा वाहन आने पर उसमें कचरा डालें। सड़क पर कचरा फैंकने से गंदगी फैलती है। उन्होंने आग्रह किया है सफाई कार्य में नगरपालिका का सहयोग करें जिससे कि नगर स्वच्छता में उत्कृष्ट रहे।