कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी
सतना 15 जून 2024/प्रभारी कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री स्वप्निल वानखड़े ने सोमवार 17 जून 2024 को ईद-उल-जुहा त्यौहार के अवसर पर सतना शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के लिये तीन कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेशानुसार थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत संपूर्ण मस्जिद क्षेत्र के लिये प्रभारी तहसीलदार सौरभ मिश्रा, थाना कोलगवां अंतर्गत संपूर्ण मस्जिद क्षेत्र के लिये प्रभारी नायब तहसीलदार राजेश सिंह तथा थाना सिविल अंतर्गत संपूर्ण मस्जिद क्षेत्र के लिये अधीक्षक भू-अभिलेख मुन्नालाल तिवारी की तैनाती कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रुप में की गई है। ड्यूटी में तैनात कार्यपालिक मजिस्ट्रेट संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। संपूर्ण व्यवस्था के लिये प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रघुराजनगर ग्रामीण राहुल सिलाढ़िया होंगे।