संवाददाता, अनमोल राठौर
नर्मदापुरम। नर्मदा नदी के आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए जय हो समिति ने बड़ी पहल की है। हर रविवार को नर्मदा नदी में विशेष सफाई अभियान चलाया जाता है। इस अभियान का उद्देश्य नर्मदा नदी को स्वच्छ रखना और लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है। रविवार को समिति के सदस्यों द्वारा विवेकानंद घाट पर श्रमदान कर अपना 228 वा सप्ताह पूर्ण किया। समिति के सदस्यों ने लोगों से अपील की कि नर्मदा नदी को स्वच्छ रखना हम सभी का मानवीय कर्तव्य है। उन्होंने लोगों से सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और दूसरों को भी प्रेरित करने को कहा। सफाई अभियान में समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित समिति के संजु प्रजापति, सागर पटैल, किशन सराठे, राजेश वर्मा, प्रथम बावरिया, राजेंद्र यादव, सौरभ वर्मा, विकास गुप्ता, पीतम चक्रवर्ती, राम रजक, राजेश प्रजापति, अनुराग वर्मा, अंकित सागर, जतिन यादव, विवेक वर्मा, सुजीत कैथवास, कपिल तोमर, कौशिक बावरिया, दीपक कलोसिया, विक्रम बावरिया उपस्थित रहे।