अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया
सतना 17 जून डॉ राकेश मिश्र अध्यक्ष पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा नगर को प्रदूषण
मुक्त करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान अपना सपना हरा भरा सपना अभियान के अंतर्गत संतोषी माता श्री हनुमान मंदिर में प्रतिष्ठित व्यवसायई
विपिन अग्रवाल ने अपने पिताजी स्वर्गीय विनोद अग्रवाल जी की पुण्य स्मृति में अपना सपना हरा भरा सतना अभियान से प्रेरित होकर पौधारोपण किया।
इस दौरान अभियान प्रमुख सुनील यादव ने कहा कि सेवा न्यास के द्वारा 5 फीट का पौधा जो सबसे अधिक आक्सीजन प्रदान करे ऐसा पौधा रोपण ट्री गार्ड सहित लगाया जाता है साथ ही उनका नाम, तिथि अंकित रहता है।
महिला स्वच्छता प्रमुख श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि आप सभी सतना नगर समाजसेवियों से आग्रह है कि अपने जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए पौधा रोपण करने का संकल्प ले।
उन्होंने आगे कहा कि ग्रीन एंबुलेंस के द्वारा 5 वर्षों तक पौधों में खाद, मिट्टी, पानी डालकर निरंतर उसकी सेवा की जाती है।
हमारे हिंदू धर्म में प्रतिदिन कोई ना कोई त्योहार होते हैं हम सबको प्रेरणा ले कर प्रत्येक त्योहारों में व अपने पूर्वजों की पुण्य स्मृति में पौधा रोपण अवश्य करना चाहिए जिससे कि हमारा वायुमंडल संतुलन हो सके व पर्यावरण संरक्षण हो सके।

Author: liveindia24x7



