संवाददाता, अनमोल राठौर
नर्मदापुरम जिले में प्रतिभागियों की कमी नही है आये दिन किसी न किसी क्षेत्र में नर्मदापुरम
जिले का नाम रोशन होता ही आ रहा है इसी तारतम्य में भोपाल ओपन स्केटिंग चेम्पियनशिप 15-16 जून को कटरा हिल्स स्केटिंग रिंग पर सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में राकेश सर स्केटिंग क्लास नर्मदापुरम् के 18 खिलाड़ियो ने अलग-अलग आयु वर्ग में भाग लिया। नमामी चौकसे ने गोल्ड पदक, अनन्या मालवी सिल्वर, सम्मृद्धि बङ्कुर एवं आध्या यादव ने ब्रॉज पदक प्राप्त किया। बालक वर्ग में माधब चौकसे गोल्ड, प्रज्ञान डेबरखाल ब्रांज, अभिषेक लालवानी ने सिल्बर पदक प्राप्त किया। पारितोष गोवलानी, अदुवेत तिवारी, अनिल उईके, लक्ष्य यादव, विहान खण्डेलवाल ने अपना श्रेष्ट प्रदर्शन किया। डॉ. राजपाल सिंह चड्डा, संजय लालवानी, राजा चौकसे, आलोक राजपूत, दीपक तिवारी ने सभी खिलाड़ियों के उनके श्रेष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ और बधाई हो।