Live India24x7

बड़वानी से धर्मेंद्र चौहान की रिपोर्ट. बड़वानी रातभर सजा रहा खाटू श्याम जी का दरबार भजनों पर झूमे श्रद्धालु भजनों की दी मनमोहक प्रस्तुति

 

 

बड़वानी। शहर के सेंगाव में आई माता मंदिर गली में सोमवार रात्रि में आयोजित श्री खाटू श्याम संकीर्तन में

भजन गायकों ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्धालु भजनों की धुन पर खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए। यह आयोजन सेंगाव के युवाओं सहित लोगो के द्वारा आयोजित किया गया।रुद्राक्ष म्यूजिकल ग्रुप कोलगावं धाम की भजन मंडली शामिल हुई।वही साउंड ग्रुप श्री साई साउंड सेंगाव रहा।श्री खाटू श्याम जी को 56 भोग लगाए गए।साथ ही पुष्प ओर इत्र वर्षा की गई।
धानी से आए श्याम लखेरा, खरगोन के गोपाल शर्मा, अंजड़ से आई अंशिका, निकिता सिंघारे तथा बड़वानी की पाखी शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।सोमवार शाम 7 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम पूरी रात चला।मंगलवार तड़के सुबह कार्यक्रम का समापन किया गया। श्री श्याम संकीर्तन में नगर सहित बड़वानी, पाटी, तलून, अंजड़ सहित जिले के से भी कई श्याम प्रेमी पहुंचे हजारों की तादाद में श्याम प्रेमियों का कार्यक्रम में जमावड़ा लगा रहा। कार्यक्रम में बाबा खाटू श्याम की प्रतिमा स्थापित कर आकर्षक ढंग से बाबा का श्रृंगार कर विशेष पूजन किया गया। श्याम भजनों के साथ कई भक्तों ने बाबा की पूजा-अर्चना कर हवन- अभिषेक में भाग लिया। रात्रि 8 बजे से भजनों की शुरुआत हुई।जिसका सिलसिला मंगलवार तड़के अलसुबह तक अनवरत चला सभी भजन गायिकाओं ने शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर महिला पुरुष श्याम प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्याम लखेरा के भजनों पर युवा जमकर झूमे। सभी भजन गायकों की प्रस्तुति की चारों ओर सराहना हो रही है। नगर में पहली बार हुए श्री खाटु श्याम संकीर्तन महोत्सव को लेकर सभी में अपार उत्साह देखने को मिला।

बड़वानी। शहर के सेंगाव में आई माता मंदिर गली में सोमवार रात्रि में आयोजित श्री खाटू श्याम संकीर्तन में भजन गायकों ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्धालु भजनों की धुन पर खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए। यह आयोजन सेंगाव के युवाओं सहित लोगो के द्वारा आयोजित किया गया।रुद्राक्ष म्यूजिकल ग्रुप कोलगावं धाम की भजन मंडली शामिल हुई।वही साउंड ग्रुप श्री साई साउंड सेंगाव रहा।श्री खाटू श्याम जी को 56 भोग लगाए गए।साथ ही पुष्प ओर इत्र वर्षा की गई।
धानी से आए श्याम लखेरा, खरगोन के गोपाल शर्मा, अंजड़ से आई अंशिका, निकिता सिंघारे तथा बड़वानी की पाखी शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।सोमवार शाम 7 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम पूरी रात चला।मंगलवार तड़के सुबह कार्यक्रम का समापन किया गया। श्री श्याम संकीर्तन में नगर सहित बड़वानी, पाटी, तलून, अंजड़ सहित जिले के से भी कई श्याम प्रेमी पहुंचे हजारों की तादाद में श्याम प्रेमियों का कार्यक्रम में जमावड़ा लगा रहा। कार्यक्रम में बाबा खाटू श्याम की प्रतिमा स्थापित कर आकर्षक ढंग से बाबा का श्रृंगार कर विशेष पूजन किया गया। श्याम भजनों के साथ कई भक्तों ने बाबा की पूजा-अर्चना कर हवन- अभिषेक में भाग लिया। रात्रि 8 बजे से भजनों की शुरुआत हुई।जिसका सिलसिला मंगलवार तड़के अलसुबह तक अनवरत चला सभी भजन गायिकाओं ने शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर महिला पुरुष श्याम प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्याम लखेरा के भजनों पर युवा जमकर झूमे। सभी भजन गायकों की प्रस्तुति की चारों ओर सराहना हो रही है। नगर में पहली बार हुए श्री खाटु श्याम संकीर्तन महोत्सव को लेकर सभी में अपार उत्साह देखने को मिला।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7