Live India24x7

सतना 18 जून धवारी गली नंबर 4 पंचायती श्री हनुमान मंदिर के सामने चल रही नव दिवसीय

श्री राम कथा के अठवे दिवस की कथा का विस्तार से वर्णन करते हुए कथा व्यास श्री सीताराम महाराज वृंदावन ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम अपने पिता राजा दशरथ की आज्ञा से 14 वर्ष वनवास में व्यतीत करने गए जब वे वनवास के लिए जा रहे थे उसे दौरान अवध वासियो की आंखों में आंसुओं की धारा के साथ विलाप करने लगे।

श्री राम कथा में उपस्थित भक्ति दृष्टांत श्रवण करते हुए श्री राम भक्त भावुक हो गए।

कथा व्यास श्री सीताराम महाराज ने आगे कहा कि प्राणियों की मुक्ति के लिए राम नाम महामंत्र है राम नाम का सुमिरन जप मनन करने से समस्त प्राणियों को मुक्ति की प्राप्ति होती है।

आज की कथा में प्रमुख रूप से उदय शरण चतुर्वेदी पूर्व पार्षद, रामेश्वर तिवारी,त्रिभुवन प्रसाद शुक्ला, विनय शुक्ला, संत राम दुबे, विद्याभूषण त्रिपाठी, पत्रकार अरुण गर्ग महेश तिवारी, चेतन तिवारी, अमृतलाल त्रिवेदी धीरू त्रिवेदी रामदास त्रिवेदी राकेश त्रिवेदी भरा संतु त्रिवेदी राजू मिश्रा गड्डू मिश्रा रमेश वंदना तिवारी गुड्डू गुडिया तिवारी कविता गर्ग मनी पटना अर्पित मिश्रा जतिन गर्ग बच्ची गर्ग सत्तू गर्ग ग्यासी पाल राजेश मोहानी गुप्ता, राम रूप सेन, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, रवि मिश्रा, राजेश गर्ग, सत्येंद्र गर्ग, राजेश त्रिपाठी नीलू एवं क्षेत्र के धर्म स्वावलंबी श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7