Live India24x7

वरिष्ठ समाजसेवी शंभू चरण दुबे के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं/सहायिकाएं नारे लगाते हुए ज्ञापन देने पहुंची

 

 कलेक्ट्रेट। अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव

 

सतना कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ समाज सेवी शंभू चरण दुबे के नेतृत्व में आयुक्त महिला बाल विकास मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की प्रमुख मांगे थी कि वह केवल मानसेवी कर्मचारी है एवं सरकार द्वारा एक ऐप में पहले कार्य कराया जा रहा है अब नए ऐप में जिसमें सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लोकेशन ट्रेस करने एवं उसमें काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है अगर मध्यप्रदेश शासन दोनों ऐप में एक साथ कार्य कराना चाहती हैं तो उन्हें परमानेंट करें और शासकीय कर्मचारियों जैसी सुविधा और वेतन देना सुनिश्चित करें। क्यूंकि इतने कम वेतनमान और सुविधाओ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इतना अधिक कार्य करने सक्षम नहीं हैं। आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करते हुए शंभू चरण दुबे ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में ज्ञापन सौंपा गया है अगर शीघ्र मध्यप्रदेश शासन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की इन जायज मांगो को नहीं मानती हैं तो पूरे प्रदेश एवं में राजधानी भोपाल में चरणबद्ध वृहद आंदोलन के किया जाएगा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7