Live India24x7

बड़वानी से धर्मेंद्र चौहान की रिपोर्ट. बड़वानी जिला संयोजक के रूप में रितेश कुमावत हुए मनोनीत

 

 

बड़वानी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अभ्यास वर्ग विगत 13 से 16 जून तक अलीराजपुर में संपन्न हुवा,जिसमे मालवा प्रांत के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देने के साथ परिषद की गतिविधियों और कार्यों से अवगत करवाया।इसी बीच संगठन में कई नई नियुक्तियां भी की गई। जिसमें दूसरी बार साथ बड़वानी जिला संयोजक के रूप में रितेश कुमावत को मनोनीत करने के साथ ही बड़वानी की कुमारी वर्षा मालवीया को विभाग छात्रा प्रमुख बनाया गया है। इसी प्रकार परिषद से रितेश कुमावत का विद्यार्थी परिषद से संपर्क वर्ष 2017 में हूवा शहीद भीमा नायक कॉलेज बड़वानी में आए और लगातार विद्यार्थी परिषद का कार्य करते समाज हित मे कार्य,ब्लड डोनेट कैंप,छात्र हित,राष्ट्र हित और समय समय छात्रों की समस्या को लेकर हमेशा ज्ञापन आंदोलन करते और छात्रों की लड़ाई लड़ते रहे और अभाविप में पीजी कॉलेज बड़वानी में प्रमुख जिम्मेदारी वर्तमान में नगर मंत्री प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जिला एसएफडी प्रमुख जिला संयोजक आदि दायित्व का निर्वहन किया। उनके संगठन में सक्रियता को देखते हुए मालवा प्रांत ने दूसरी बार जिला संयोजक जिले के प्रमुख दायित्व सोपा है। रितेश कुमावत छोटे से गांव में निर्धन परिवार में जन्म लेकर प्राथमिक स्कूल कोटडा हाई सेकेंडरी स्कूल निसरपुर कुक्षी तहसील जिला धार में अध्ययन किया। बाद में पीजी कॉलेज बड़वानी में दाखिला लिया और विद्यार्थी परिषद से जुड़कर छात्र-छात्राओं की आवाज को शासन प्रशासन के समय लगातार मुस्तैदी से बुलंद करते रहे। उनके मनोरंजन पर जिले भर के विद्यार्थी परिषद से जुड़े हुए पदाधिकारी कार्यकर्ताओं विद्यार्थियों ने सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7