डिंडोरी महामहिम उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ विश्व सिकल सेल दिवस 19 जून को प्रात: 11 बजे चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडोरी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 9:55 बजे दिल्ली से डुमना एयरपोर्ट पहुचे और हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 10:55 बजे डिंडोरी हेलीपेड पहुंचे। हेलीपेड से शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय पहुंचकर 11 बजे विश्व सिकल सेल दिवस के कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला पंचायत एवं ग्रामीण श्रम विभाग मंत्री पहलाद पटेल एवं सांसद फगन सिंह कुलस्ते शामिल थे उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ 12:50 बजे डिंडोरी हेलीपेड पहुंचे और दोपहर 1 बजे जबलपुर के लिये प्रस्थान किया। श्री धनखड़ दोपहर 1:45 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचे एवं 1:55 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के लिये रवाना ।

Author: liveindia24x7



