धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
बदनावर । कानवन थाना पुलिस द्वारा 35 पेटी अवैध शराब ज़ब्त कर आरोपी को गिरफ़्तार किया है, आरोपी नरेंद्र पिता भेरूलाल माली निवासी नोगाँव धार शिफ़्ट डिज़ायर कार सहित आरोपी को पुलिस ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कानवन के सामने नाकाबंदी करके गिरफ़्तार किया है, जिसमें 1 लाख,75 हज़ार की अवैध शराब पाई गई, उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी कानवन राम सिंह राठौर के मार्गदर्शन में की गई, जिसमें उनि अजय वर्मा,उनि अरुण कुमार मिश्रा ,प्रधान आरक्षक भारत बामनिया, आरक्षक संजय शिवहरे, अजयपाल सिंह, कृष्णलाल, जितेंद्र, आदि के सहयोग से कार्रवाई की गई।