लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : चाइल्ड फ़ंड के सहयोग से विज्ञान फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित चित्रकूट बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आज दिनांक 18-06-2024 को मानिकपुर ब्लॉक के सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर मे साइकिल एवं वॉटर कूलर वितरण किया गया | इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कामदगिरि पीठम से मदन गोपाल दास महराज एवं मुख्य चिकित्साधिकारी भूपेश द्विवेदी उपस्थित रहे , साथ ही खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक एवं बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे |
सीनियर प्रोजेक्ट ऑफीसर आशीष ने कहा कि विज्ञान फाउंडेशन द्वारा मानिकपुर ब्लॉक के 28 गाँव एवं मऊ ब्लॉक के 31 गांवो मे कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है | कार्यक्रम के बारे मे विस्तार से बताया कि हम स्वास्थ्य- मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा- प्री प्राइमरी, प्राइमरी, अपर प्राइमरी और हायर एजूकेशन, आजीविका- रोजगार, उदमिता, सशक्तीकरण, चाइल्ड प्रोटेक्शन और युवाओं के सतत विकास के लिए काम करते हैं | संत मदन गोपाल दास महराज ने प्रेरक उद्बोधन के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य , मानव चेतना, जीवन मूल्य, संबंधो मे सहजता, संबंधो की समझ, पारस्परिक प्रेम, पर्यावरण संरक्षण जैसे जल, जंगल, नदी, पहाड़, धरती के संरक्षण पर विशेष ज़ोर दिया, साथ ही राम-चरित मानस पढ़ने के लिए संदेश दिया, बताया कि मानस पाठ से आपके जीवन मे पारस्परिक प्रेम और गंभीरता आएगी जो जीवन जीने मे सहायक सिद्ध होगी | मुख्य चिकित्साधिकारी भूपेश द्विवेदी ने कहा कि मै विज्ञान फाउंडेशन के कार्यक्रमों की सराहना करता हूँ , साथ ही कहा कि मैंने आपके कार्यक्रमों को देखा है, जहां भी सहयोग की आवश्यकता है, मै आपका सहयोग करूंगा |
खंड शिक्षा अधिकारी जी ने सभी उपस्थित माता-पिता और बच्चों से अनुरोध किया कि कैसी भी परिस्थिति हो लेकिन आप अपने बच्चों पढ़ाइए जरूर साथ ही कहा कि मुझे आपके कार्यक्रमों मे आकर बहुत अच्छा लगता है |
सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना ने पाठा की समस्याओं और स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर संचालन के लिए संबन्धित अधिकारियों से कहा, साथ ही कौशल विकास के कार्यक्रमों के संचालन पर ज़ोर दिया |
कार्यक्रम मे उपस्थित बच्चों ने कवितायें सुनाई, और किशोरियों ने अपने किशोरी जीवन से संबन्धित अनुभव साझा किए |
कार्यक्रम का संचालन रीना सिंह द्वारा किया गया |
इस साइकिल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से परियोजना क्षेत्र के मानिकपुर ब्लॉक के 27 गांवो के 74 लड़को एवं 100 लड़कियों कुल 174 बच्चो को साइकिल वितरित की गयी है | पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बच्चा शिक्षा से जुड़ा रहे और बीच मे ड्रॉपआउट न हो |
उपरोक्त कार्यक्रम मे मनीष, अशोक, विजेंद्र, अखिलेश, जयगोपाल, राजधर, नमिता, संतोष, रोहिणी, दीपचन्द्र, संदीप, छेदीलाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे |