Live India24x7

कानवन पुलिस ने कु्रता पूर्वक गायों को ले जा रहे वाहन एवं आरोपी को गिरफ़्तार किया

 

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

 

बदनावर । कानवन पुलिस द्वारा कुरता पूर्वक गायकों ले जा रहे ट्रक एवं आरोपी को गिरफ़्तार किया है, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की गायों को ठूस- ठूसकर वाहन एच.आर.45.सी.3564 के माध्यम से ले जाया जा रहा है,12 गाये एवं 4 बछड़े कुल क़ीमत 1 लाख 20 हज़ार और 8 लाख क़ीमत का वाहन ज़ब्त कर आरोपी बलवंत पिता राम स्वरूप जाट 35 वर्ष निवासी कैथल हरियाणा को गिरफ़्तार किया है ,जिसमें कानवन थाना प्रभारी राम सिंह राठौर,सउनि ओम प्रकाश पवार, प्रधान आरक्षक अमित पाठक, प्रधान आरक्षक भारत बामनिया, आरक्षक संजय शिवहरे , कृष्णलाल आदि द्वारा सहयोग करके कार्रवाई की गई।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

Live india 24×7