अवैध शस्त्र, घटना में प्रयुक्त कार बरामद
लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल के पर्यवेक्षण में कोतवाली कर्वी पुलिस एवं एसओजी चित्रकूट की संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली कर्वी अन्तर्गत हुयी ट्रक(ट्रेलर) लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये 04 लूटेरें अभियुक्तों को लूट का 22 चक्का ट्रक(ट्रेलर) सीमेण्ट लदा, घटना में प्रयुक्त 01 कार, 01 अदद मोबाइल ,01 अदद तमंचा व 02 अदद कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । दिनाँक 17.06.2024 को वादी हरिओम गुप्ता पुत्र स्व0 मंगल शरण गुप्ता निवासी संग्राम कॉलोनी जनपद सतना द्वारा कोतवाली कर्वी में सूचना दी कि दिनाँक 15.06.2024 को उनका सीमेण्ट से लदा ट्रेलर जिसे समय करीब 11.30 बजे दिन में ड्राइवर,खलाशी द्वारा नो एंट्री में सोनेपुर के पास रोड पर खड़ा किया गया था, जिसको अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में लगभग 01.30 बजे वादी मुकदमा के सीमेन्ट से भरे ट्रेलर को चोरी कर लिए थे। वाहन का पता लगाते रहे किन्तु कोई पता नही लग पाया जिस पर थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 396/2024 धारा 380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । दौरान विवेचना बयान वादी मुकदमा व खलाशी इन्द्रबहादुर के बयान से यह तथ्य प्रकाश में आया कि उपरोक्त दिनांक व समय को 04 अभियुक्त 1.राधे उर्फ फुल्लू 2. जाकिर 3. प्रसादे 4. अली काले रंग की चार पहिया कार UP14CQ0585 (रिनॉल्ट लॉजी कार) से आकर खलाशी से मारपीट कर ट्रेलर की चाभी व उसका मोबाइल छिनकर ट्रेलर को मय माल सहित कर्वी होते हुए जनपद से बाहर राजापुर रोड की तरफ भाग गए थे । वादी मुकदमा द्वारा चोरी का मुकदमा लिखाये जाने के सम्बन्ध में पूछा गया तो वादी मुकदमा ने बताया कि मेरे वकील ने कहा था कि यदि तुम लूट का मुकदमा लिखवाओगे तो बीमा क्लेम मिलने में आपको बहुत समय लगेगा जिस कारण मैने चोरी का मुकदमा लिखवा दिया हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं एसओजी टीम को घटना के सफल अनावरण हेतु लगाया गया था । घटना के अनावरण हेतु कोतवाली कर्वी एवं एसओजी टीम लगातार प्रयासरत थे कि दिनाँक 22.06.2024 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी एवं एसओजी टीम द्वारा गाड़ी नम्बर UP14CQ0585 (रिनॉल्ट लॉजी कार ) जो राजापुर से पहाड़ी की ओर आ रही है जिसमें सवार अभियुक्त 1. राधे उर्फ फुल्लू पुत्र रामसेवक निवासी मुहम्मदपुर असवा थाना कोखराज जमपद कौशाम्बी 2. जाकिर पुत्र मो0 साकिर निवासी लाइन बाबा दरगाह नई बाजार भरवारी थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । जामा तलाशी से अभियुक्त राधे उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर व सीसीटीवी फुटेज दिखाने पर बताया गया कि 15/16.06.2024 की रात्रि में अपने दोस्तो के चक्कर में व पैसो के लालच में आकर नो एंट्री सोनेपुर रोड़ किनारे खड़े सीमेण्ट से लदे ट्रेलर(ट्रक) को खलाशी से मारपीट कर उससे ट्रेलर की चाबी व मोबाइल छीनकर उसी ट्रेलर में लदी सीमेण्ट को बेचने के चक्कर में 1. राधे उर्फ फुल्लू पुत्र रामसेवक निवासी मुहम्मदपुर असवा थाना कोखराज जमपद कौशाम्बी 2. जाकिर पुत्र मो0 साकिर निवासी लाइन बाबा दरगाह नई बाजार भरवारी थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी 3. प्रसादे पुत्र सूरजपाल निवासी मुहम्मदपुर असवा थाना कोखराज जमपद कौशाम्बी 4. अली पुत्र मुन्ना निवासी पुलिस चौकी के पीछे भरवारी गांधीनगर थाना कोखराज जमपद कौशाम्बी भाग गए थे। लूटे हुए ट्रेलर के बारे में पूछा गया तो दोनो अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों ने अपने साथियों 1. अली 2. नीलू 3.प्रसादे 4.अंकेश 5. राधेश्याम के साथ मिलकर ट्रेलर को छिपाने की योजना बनाई योजना के मुताबिक लूटे गए ट्रेलर को मय माल के मूरतगंज कस्बा के आगे मेला बाग के मैदान में पीछे की ओर छिपा दिया और निरगानी के लिए तीनों साथियों 1.राधेश्याम UP14CQ0585 (रिनॉल्ट लॉजी कार ) का मालिक 2. अंकेश 3.नीलू को लगा दिया । दोनों अभियुक्तों द्वारा बताए गये स्थान पर जाकर देखा गया तो 01 ट्रेलर तिरपाल से ढका हुआ दिखाई दिया जिसमें तीन अभियुक्त बैठे दिखाई दिए अचानक हम पुलिस वालो को देखकर कूदकर भागने की कोशिश की जिसमें से 02 अभियुक्तों 1. राधेश्याम पुत्र जीवनलाल सरोज निवासी मुहम्मदपुर असवा थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी 2. अंकेश पुत्र सुरेश सरोज मुहम्मदपुर असवा थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी गिरफ्तार किया गया। 3. नीलू पुत्र तीरथ सरोज निवासी मुहम्मदपुर असवा थाना कोखराज जनपद चित्रकूट अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा । उपरोक्त मुकदमें में माल बरामदगी के आधार पर धारा 394,411,120बी,109,414,201 व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी।

Author: liveindia24x7



