मौके से 29500/-रुपये बरामद
लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर विनोद कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में उ0नि0 यूटी पवन चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर कस्बा मानिकपुर में छापेमारी की गयी तो मौके से अभियुक्त 1. अशरफ नवाज पुत्र मो0 नवाज 2. रसूल मो0 पुत्र नवी बक्श 3. सोनू यादव पुत्र दिनेश यादव निवासीगण महावीर नगर मानिकपुर जनपद चित्रकूट 4. लवकुश पुत्र लल्लू द्विवेदी निवासी शास्त्री नगर मानिकपुर जनपद चित्रकूट 5. विजय कुमार पुत्र नत्थू प्रसाद निवासी आर्यनगर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट 6. धनकुमार पुत्र रामहेत यादव निवासी एलाह बड़हिया थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया जो आपस में मिलकर ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहा था मौके से मालफड़ 27600/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामा तलाशी से 1900/- रुपये बरामद किये गये तथा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मानिकपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।