लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना मानिकपुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर फरियादियों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व विभाग को संयुक्त रुप से मौके पर जाकर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
इस दौरान तहसीलदार मानिकपुर अवधेश कुमार गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ल, पीआरओ प्रदीप कुमार पाल तथा राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।