Live India24x7

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ

 

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

केंद्रीय राज्य मंत्री सहित विधायक ने बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप
छुटे हुए बच्चों को 24 जून को घर- घर भ्रमण कर पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

धार 23 जून 2024/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का आज शुभारंभ हुआ। इसके तहत केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने धामनोद में धरमपुरी विधायक के साथ और धार विधायक नीना वर्मा ने जिला चिकित्सालय धार में बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन. एस.गेहलोद ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाने के लिए कुल 2 हजार 546 टीम लगाई गई थी। बूथ सुपरविजन के लिए कुल 426 सुपरवाइजर को लगाया गया था। साथ ही जिला स्तर से भी  अधिकारियों द्वारा बूथ निरीक्षण किया गया। आज जिले में कुल 2 लाख 89 हजार 873 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। इसके साथ ही सायं कालीन बैठक जिला मुख्यालय पर आयोजित कर सभी विकास खंड के नोडल अधिकारियों से मैदानी इलाकों में किए गए कार्य की जानकारी ली गई। जिस बूथ पर कम उपलब्धि हुई वहां पर 24 जून को घर- घर भ्रमण कर सभी छुटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। साथ ही जिले में ट्रांजिट टीम और ईट भट्ट, सार्वजनिक स्थलों बस स्टॉप, धर्मशालाओं पर भी टीम द्वारा पोलियो की खुराक पिलाई गई।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7