Live India24x7

मंत्री श्री सिलावट ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षिप्रा में पहुंचकर बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा

 

अरविंद पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर

इंदौर 23 जून 2024
इंदौर जिले में आज से तीन दिवसीय पल्स पोलियो महाअभियान का शुभारंभ हुआ। अभियान के तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। इस अभियान के तहत जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षिप्रा में पहुंचकर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई। श्री सिलावट ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें।
इस दौरान मंत्री श्री सिलावट द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षिप्रा का निरीक्षण भी किया गया। केन्द्र में सभी सेवाएं और कार्य संतोषप्रद पाये गये। मंत्री श्री सिलावट द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र में अन्य आवश्यक सुविधाएं एवं परिसर में गार्डन के नवीनीकरण हेतु अनुविभागीय अधिकारी सांवेर को निर्देश दिए गये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र के उन्नयन के लिए हर संभव सहायता की जायेगी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, सीबीएमओ डॉ. वंदना केसरी, डॉ. तृप्ति, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ एवं स्थानीय नागरिकगण मौजूद थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7