Live India24x7

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम लोढवारा में विकास कार्यों का किया औचक निरीक्षण

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : मुख्य विकास अधिकारी अमृतापाल कौर ने कर्वी ब्लॉक के कई गांवों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत लोढवारा में बने ग्राम वन को भी देखने पहुंच गए। वहां पहुंचते ही मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम वन में हरियाली देख खुशी जाहिर की।

कहा कि ग्राम वन में पौधों की देख रेख बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया है । लोढवारा में स्थाई गोआश्रय स्थल तथा शमशान भूमि का निरीक्षण किया। गांव में भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पौधों की देख रेख बच्चों की तरह की जाती है। जिसमें ग्राम पंचायत लोढ़वारा में ग्राम बन मे लगाए गए पौधों की देख बहुत ही अच्छे तरीके हुई है,मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि और पौधे लगाए जाएं जिससे गांव में हरियाली छाई रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7