Live India24x7

युवक कांग्रेस ने शहर के गढ़ों में किया पौधारोपण।

 

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया।

सतना जिला युवक कांग्रेस के तत्वाधान में युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अरुण पांडेन्य के नेतृत्व में शहर में चल रहे सीवर लाइन प्रोजेक्ट में हो रही धांधली को लेकर युवक कांग्रेस ने सिटी कोतवाली चौराहे पर बीच सड़क पर वृक्ष लगाकर किया विरोध प्रदर्शन आगे अरुण पांडे ने आरोप लगाया कि महापौर और निगम प्रशासन कुंभ कर्णीनींद में सो रहे हैं पूरे शहर की सड़क खेती करने लायक हो चुकी है आए दिन सड़क की दुर्घटनाएं हो रही हैं बड़े-बड़े वाहन सड़कों पर फंसे नजर आते हैं आए दिन सड़कों पर जाम लगता है आगे अरुण पांडे ने अपने बयान में कहा कि जैसा की स्कूल का प्रवेश उत्सव हो चुका है और स्कूल में अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए भेजते हैं और कब स्कूल की गाड़ी इस दलदल में फंस जाए शायद अभी अभिभावक को को भी पता नहीं होता है ऐसे में जिला कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा जी को सोचना चाहिए और नगर निगम प्रशासन और महापौर को इसमें कार्यवाही करने के लिए तत्काल संज्ञान में लें और आगे अरुण पांडे ने कहा कि हम एक सप्ताह का निगम प्रशासन को समय देते हैं और इसके बाद भी हमारी और जनता की इस मांग को नजरअंदाज किया गया तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे
प्रदर्शन में मुख्य रूप से आनंद चौरसिया इंटक महामंत्री प्रिंस द्विवेदी युयक कांग्रेस नेता अरविंद यादव पूर्व छात्र संघ सचिव संतोष सिंह चंदेल सत्येंद्र पांडे वैभव शर्मा नीलू तिवारी नीरज मिश्रा पप्पू चतुर्वेदी एनएसयूआई महामंत्री दीपू गौतम अर्पित पांडे शुभम त्रिपाठी शुभंकर मनीष द्विवेदी इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज