Live India24x7

13 जुलाई को होगी लोक अदालत

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के अनुक्रम में विकास कुमार प्रथम, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट की अध्यक्षता में दिनाँक 13.07.2024 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु राजस्व के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों की बैठक की गई।
नीलू मेनवाल सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट द्वारा बताया गया कि मामलों के अधिकाधिक निस्तारण किए जाने हेतु चर्चा की गई तथा चिन्हित वादों की नोटिसों का तामीला कम से कम दो बार तामीला कराये जाने हेतु विशेष बल दिया गया।
बैठक में दीपक सिंह अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, दिलीप कुमार पूर्ति निरीक्षण खाद्य एवं रसद विभाग, डा० सन्तोष तिवारी (पी०टी०ओ०) उपसंभागीय परिवहन अधिकारी, सुरेन्द्र कुमार जिला सूचना अधिकारी मौजूद रहे।
जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला दिव्याग अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता नगर पालिका उपरोक्त अतिविशेष बैठक में अनुपस्थित रहे। जबकि सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय इलाहाबाद के दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में उपरोक्त बैठक का आयोजन किया गया था। जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष, द्वारा ऐसी स्थिति में उपरोक्त अधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। जिसकी सूचना जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ को प्रेषित की जायेगी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

Live india 24×7