Live India24x7

एनडीआरएफ ने धार में दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

धार, सुनील कुमार विश्वकर्मा     

धार 25 जून 2024/    कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत सोमवार को जिला पंचायत  सभाकक्ष में 11 एनडीआरएफ वाराणसी के आरआरसी  भोपाल की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा क्षमता निर्माण कार्यक्रम  में जिला प्रशासन कार्मिकों एवं ैक्म्त्थ् को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। टीम ने भूकम्प से बचाव, बांढ़ में बचाव के तरीके, बाढ़ की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों एवं सांप के काटने का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, जल संरक्षण तकनीकें, अग्निशामक यंत्र का उपयोग, गरजना/बिजली चमकना, दामिनी ऐप, मौसम ऐप, भूकंप ऐप के इंस्टॉलेशन और उपयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया।  सयुक्त कलेक्टर जगदीश मेहरा,  डिस्ट्रिक कमान्डेंट राजपाल मीना ने एनडीआरएफ के प्रशिक्षण कार्यक्रम को बहुत प्रशंसनीय और शिक्षाप्रद बताया। इस कार्यक्रम में  कर्मचारियों एवं ैक्म्त्थ् ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और इससे लाभान्वित हुए और आपदा में राहत-बचाव की तकनीकों की बारीकियों को जाना।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7