Live India24x7

खरगोन से धर्मेंद्र चौहान की रिपोर्टपीड़ित परिवार न्याय के लिए दर – दर भटक रहा हैं।

 

राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव राजेश बर्डे जनसुनवाई में पहुंचे।

खरगोन:- न्याय के लिए दर – दर भटक रहे आदिवासीयों को न्याय नहीं मिल रहा हैं, भीकनगांव पुलिस 5 महीने से कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहीं हैं, ईश्वर रावत ने बताया हैं कि उसके लड़के महेश रावत को 3 लड़के महेश के दोस्त द्वारा फांसी पे लटका दिया गया, लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव राजेश बर्डे ने बताया हैं कि मामले का निष्पक्ष दोबारा जांच हों, और जांच में जो दोषी पाएं गएं उन पर कठोर कार्यवाही हों, बर्डे ने आगे बताया है कि आदिवासियों पर दिनों दिन अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं, और न्याय के लिए हमे आवेदन, ज्ञापन, धरना प्रदर्शन, विरोध प्रदर्शन करना पड़ता हैं, तब कठोर सजा या न्याय मिलता हैं।
जहां पर उपस्थित राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव राजेश बर्डे , ज्ञानसिंग मुजाल्दे भोपतपुरा सरपंच, ईश्वर रावत, इसराम मोरे, भगवान रावत, किशोर रावत, निहालसिंह रावत, मेहताब मुजाल्दे, केरू मुजाल्दे, रमेश डावर, सुरेश जमरे, रमेश जमरे, संतोष बड़ोले, धर्मेंद्र अखाड़े, तिलोक जमरे सहित भारी मात्रा में ग्रामीण मौजूद थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज