Live India24x7

सडक दुर्घटनाओं और जनहानि को कम करने के उद्येश्य से संचालित किये जा रहे यातायात जागरूकता कार्यक्रम

सैयद इसाक अली लाइव इंडिया न्यूज़ डिंडोरी

सडक दुर्घटनाओं तथा इससे होने वाली जनहानी को कम करने के लिए डिण्डौरी पुलिस द्वारा लगातार यातायात जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। इसी के तारतम्य में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह द्वारा यातायात पुलिस टीम के साथ मिलकर दो पहिया वाहनो में हेलमेट के प्रयोग को प्रोत्साहन देने के लिये निःशुल्क हेलमेट वितरित किये गये। सडक दुर्घटना के समय हेलमेट की जीवन रक्षक महत्ता एवं उसकी उपयोगिता को बारीकी से समझाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सडक दुर्घटनाओं में अधिकांश मृत्यु सिर में चोट लगने से होती है एवं कैसे हेलमेट सडक दुर्घटना के समय हमारे सिर की रक्षा कर प्राण रक्षक साबित होता है। कार्यक्रम के दौरान हेलमेट का प्रयोग करने वाले दो पहिया वाहन चालकों को तिलक लगाकर एवं गुलाब के फूल देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। एवं शहर में घूम रहे आवारा मवेशियों के सिंगों में रेडियम टेप चिपकाये गये, ताकि रात्री के समय मवेशी स्पष्ट रूप से दिखाई दे जावें, एवं वाहन चालकों को असुविधा न हो।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7