Live India24x7

चौकी सीतापुर पुलिस ने 05 जुआरियों का जुआ खलते हुये गिरफ्तार किया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में चौकी प्रभारी सीतापुर गौरव तिवारी तथा उनकी टीम द्वारा ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये अभियुक्त 1.पट्टू उर्फ घनश्याम पुत्र छेदीलाल 2.राकेश निषाद पुत्र गुड्डा 3. भगवानदीन पुत्र चौधरी प्रसाद निवासीगण चकमाली अमानपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 4.सोनू पुत्र इन्द्रपाल निवासी बड़ा गांव थाना बबेरू जनपद बांदा हाल पता कपसेठी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 5. अजीत कुमार यादव पुत्र स्व0 गोविन्द प्रसाद निवासी भभई थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 3520/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामा तलाशी से 300/- रुपये बरामद किये गये । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज