Live India24x7

निवार पहाड़ी में बरसों से अटकी अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ

 

कटनी जिला अंतर्गत निवार पहाड़ी में पिपरोध से देवरी हटाई मार्ग पर शासन के मापदण्ड के अनुसार रोड में आने वाले सभी अतिक्रमण करने वालोको प्रशासन ने आज जेसीबी मशीन लेकर एसडीएम कटनी तहसीलदार व्रत पहाड़ी माधव नगर टी निवार चौकी प्रभारी निवार एवं सैकड़ो पुलिस बल के साथ सभी अतिक्रमण धारी को चिन्हित कर तीन दिवस के अंदर स्वयं कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई तीन दिन बाद फिर प्रशासन ने सभी अतिक्रमण करनें वालों पर कड़ाई से अतिक्रमण कर कब्जा हटाया जाएगा

यह कब्जा हटाने की प्रक्रिया पूर्व मे भी मैं भी निवार पहाड़ी में प्रारंभ हुई थी मगर प्रशासन द्वारा कब्जा हटाने में असमर्थ दिखी थी और आज प्रशासन द्वारा फिर से कब्जा हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है देखना यह होगा कि प्रशासन कब्जा हटाकर रोड चौडीकरण का कार्य पूर्ण कर पाती है या नहीं
यह तो तीन दिन बाद ही पता चलेगा

liveindia24x7
Author: liveindia24x7