कटनी जिला अंतर्गत निवार पहाड़ी में पिपरोध से देवरी हटाई मार्ग पर शासन के मापदण्ड के अनुसार रोड में आने वाले सभी अतिक्रमण करने वालोको प्रशासन ने आज जेसीबी मशीन लेकर एसडीएम कटनी तहसीलदार व्रत पहाड़ी माधव नगर टी निवार चौकी प्रभारी निवार एवं सैकड़ो पुलिस बल के साथ सभी अतिक्रमण धारी को चिन्हित कर तीन दिवस के अंदर स्वयं कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई तीन दिन बाद फिर प्रशासन ने सभी अतिक्रमण करनें वालों पर कड़ाई से अतिक्रमण कर कब्जा हटाया जाएगा
यह कब्जा हटाने की प्रक्रिया पूर्व मे भी मैं भी निवार पहाड़ी में प्रारंभ हुई थी मगर प्रशासन द्वारा कब्जा हटाने में असमर्थ दिखी थी और आज प्रशासन द्वारा फिर से कब्जा हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है देखना यह होगा कि प्रशासन कब्जा हटाकर रोड चौडीकरण का कार्य पूर्ण कर पाती है या नहीं
यह तो तीन दिन बाद ही पता चलेगा