Live India24x7

अपर पुलिस अधीक्षक थाना मानिकपुर,मारकुण्डी एवं चौकी सरैया के विवेचकों का अर्दली रुम किया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी द्वारा चौकी सरैया मे थाना मानिकपुर,मारकुण्डी एवं चौकी के विवेचकों का अर्दली रुम किया गया । महोदय द्वारा अर्दली रुम के दौरान विवेचकों को गुण दोष के आधार पर विवेचना के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।
अर्दली रुम के दौरान प्रभारी मानिकपुर विनोद कुमार शुक्ल, प्रभारी निरीक्षक मारकुण्डी शिव आसरे,अपराध निरीक्षक मानिकपुर प्रभुनाथ यादव एवं अन्य विवेचकगण उपस्थित रहे ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7