सैयद इसाक अलीलाइव इंडिया न्यूज़ डिंडोरी
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश वर्मा रा.नि.मं.गाडासरई को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उल्लेखनीय है कि राजस्व निरीक्षक श्री वर्मा का शराब के नशे में किसान से अभद्रतापूर्ण व्यवहार किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें वे किसान से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते पाये गए। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बजाग के द्वारा भी प्रतिवेदन पेश कर तत्संबंध में कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराया गया है। श्री वर्मा का यह कृत्य अशोभनीय कृत्य की श्रेणी में आकर म.प्र. सिविल सेवाएं (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के अंतर्गत कदाचरण की श्रेणी में आता है। इसके अलावा राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान भी उनका कार्य संतोषजनक नही पाया गया है।
अतः उपरोक्त कृत्य के लिए राजस्व निरीक्षक श्री वर्मा को म.प्र. सिविल सेवाएं (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबनकाल श्री वर्मा का मुख्यालय कार्यालय अधीक्षक, भू-अभिलेख, डिण्डौरी होगा और इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।