Live India24x7

वन विभाग के वनरक्षक के द्वितीय चरण के अनुपस्थित अभ्यर्थियों के अभिलेख परीक्षण एवं शारीरिक माप 28 जून तक

 

रायसेन, l मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा वन विभाग के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों में वनरक्षक, क्षेत्ररक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिये लिखित परीक्षा ली गई थी। इसके परिणाम 14 मार्च को जारी कर दिये गये थे। उल्लेखनीय है कि वन विभाग के वनरक्षक एवं वन विकास निगम के क्षेत्ररक्षक का अभिलेख परीक्षण, शारीरिक माप एवं पैदल चाल की कार्रवाई वन विभाग द्वारा 24 मई से 27 मई के मध्य कराई गई थी। इसमें अधिक गर्मी के कारण कार्रवाई स्थगित की गई थी। साथ ही लोकसभा चुनाव में ड्यूटी होने के कारण अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हो सके थे। ऐसे अनुपस्थित एवं 5 जिलों के शेष संविदा अभ्यर्थियों के लिये शारीरिक माप परीक्षा 26 जून से 28 जून तक संबंधित जिला वन मण्डलों में आयोजित की जा रही है। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) कमलिका मोहन्ता ने बताया कि समय-सारणी की विस्तृत जानकारी वन विभाग की वेबसाइट www.mpforest.gov.in पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी द्वितीय चरण की प्रक्रिया के लिये सभी आवश्यक मूल अभिलेखों के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित रहें।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7