Live India24x7

कुत्ता काटने पर बच्ची को जबलपुर रैफर

सैयद इसाक अली लाइव इंडिया न्यूज़

सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला डिंडौरी ने कुत्ता काटने पर बच्ची को जबलपुर रैफर करने संबंध में प्रसारित समाचार की वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि ग्राम किसलपुरी निवासी कु0 मोनिका उम्र 08 वर्ष को कुत्ता काटने के बाद जिला चिकित्सालय लाया गया। कुत्ता काटने पर लगने वाले एआरवी के सम्पूर्ण डोज देकर बच्ची को उपचारित किया गया है। जिला चिकित्सालय में एआरवी इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा जिला चिकित्सालय आने वाले कुत्ता काटे हुए मरीजों को एआरवी का पूरा डोज दिया जाता है। किसलपुरी के चिकित्सक द्वारा उक्त मरीज को रेबीज एमिनोग्लोबिन इंजेक्शन भी लगवाये जाने की सलाह दी गई है। अतः जिला चिकित्सालय डिंडौरी में उक्त इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने के कारण बच्ची को जबलपुर ले जाने की सलाह दी गई है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7