Live India24x7

कलेक्टर श्री दुबे की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

रायसेन l जिला परामर्शदात्री समिति डीसीसी की बैठक कलेक्टर श्री अरविंद दुबे की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।

बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने जिले की वार्षिक साख योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने शासकीय ऋण योजनाओं की समीक्षा करते हुए बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि शासकीय योजनाओं में लंबित प्रकरणों का वितरण बैंक एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री दुबे ने शासकीय ऋण योजनाओं में वसूली की समीक्षा करते हुए बैंक द्वारा दर्ज की गई आरआरसी की जानकारी तथा बैंकों में विभिन्न योजनाओं में एनपीए की जानकारी भी एक सप्ताह में प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा भी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया। आरसेटी से सुधा द्वारा 2023-24 की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एचएस सोनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि श्री मयंक सेमवाल, प्रबंधक एवं दीपक पाटिल, डीडीएम नाबार्ड भी उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज