। अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया
मैहर मैहर जिले के स्थानीय निवासी
कंगारू पटेल के जरियारी ग्राम में घर से 24 पाव गोवा मूल्य 3240 रुपये
ग्राम जरियारी स्थित योगेन्द्र सिंह पटेल पिता विष्णु दत्त पटेल के गोमती से 21 पाव गोवा मूल्य 2835 रूप ये
पुरानी बस्ती मैहर में झोपड़ी से अरविंद कुमार पासवान पिता भिखारी पासवान के कब्जे से 27 पाव प्लेन तथा 25 पाव मसाला मदिरा मूल्य लगभग 4390 रुपये
जरियारी रोड में केजेएस फैक्ट्री के सामने गोमती से सुमन सिंह पिता स्व ० विजय सिंह23 पाव देशी प्लेन तथा 29 पाव ग़ोवा मूल्य 5525 रुपये
डेल्हा मोड़ में स्थित कमरे से सुरेश साहू पिता सेमाली के कब्जे से 21 पाव प्लेन मदिरा , 24 पाव गोवा पाव तथा 0 4 पावर बियर के केने मूल्य 52 3 0 रुपये
जनपद के सामने कटनी रोड. मैहर में अवैध रूप से मदिरा पान
कराने वाले
छोटू चौधरी पिता छेदीलाल के अण्डा ठेला में 140 ml . गोवा मूल्य लग भग 100 रुपये
मोहम्मद सलीम पिता मों . समीम के चना ठेला से 160 mI . मसाला मूल्य 90 रुपये
देवेंद्र साहू पिता पन्नालाल साहू के ठेला से 400 m I बोल्ट बियर मूल्य 10 0 रुपये
28 जून 2024 को कलेक्टर महोदया मैहर के निर्देशन में तथा सुश्री विभा मरकाम जिला आबकारी अधिकारी सतना के मार्गदर्शन में वृत्त मैहर क्षेत्र एवं कस्बा मैहर में अवैध मदिरा धरण करने वाले तथा अवैध विक्रय करने वाले एवं सार्वजनिक स्थानों पर अवैध मदिरापान करने वाले व्यक्तियों एवं कराने वाले व्यक्तियों आरोपियों के विरुद्ध सतना एवं मैहर जिला में पदस्थ समस्त आबकारी अधिकारियों एवं स्टाफ के संयुक्त बल द्वारा विशेष कार्यवाही मुखबिर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 एवं 36 के तहत दोपहर एवं शायं काल में छापामार कार्यवाही कर पाए गए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरण को विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में टीम का नेतृत्व श्री लोकेश सिंह ठाकुर सहायक जिला आबकारी अधिकारी सतना द्वारा किया गया तथा कार्यवाही में वृत्त प्रभारी मैहर आबकारी उप निरीक्षक श्री निलेश गुप्ता अन्य आबकारी उप निरीक्षक राकेश अवधिया ,आशीष वाटिया, अजय श्रीवास्तव, विजय सिंह एवं समस्त आरक्षक स्टाफ की भूमिका रही।
कुल 0 8 प्रकरण व मूल्य 20120 रुपये तथा कुल मात्रा 35.62 बल्क लीटर